Sunday, May 10, 2015

अज़नबी गली

(मातृ दिवस पर एक पुरानी रचना)

हुआ था एक अज़ीब अहसास 
अज़नबीपन का
उस गली में,
गुजारे थे जहाँ 
जीवन के प्रारम्भ के
दो दशक.

गली के कोने पर
दुकान वही थी,
पर चेहरा नया था
जिसमें था 
एक अनजानापन.

वह मकान भी वहीं था
और वह खिड़की भी,
पर नहीं थीं वह नज़रें
जो झांकती थीं
पर्दे के पीछे से,
जब भी गुज़रता उधर से.

नहीं  उठायी नज़र
गली में खेलते 
किसी बच्चे ने,
नहीं दी आवाज़ 
किसी खुले दरवाज़े ने.

घर का दरवाज़ा 
जहां बीता था बचपन
खड़ा था उसी तरह
पर ताक रहा था मुझको
सूनी नज़रों से.
तलाश रही थी आँखें
इंतजार में सीढ़ियों पर बैठी बहन
और दरवाज़े पर खड़ी माँ को,
लेकिन वहां था 
सिर्फ एक सूनापन.

पुराना कलेंडर 
और कॉलेज की ग्रुप फोटो
अभी भी थे दीवार पर,
लेकिन समय की धूल ने
कर दिया था 
उनको धुंधला.
छूने से 
दीवारों पर चढ़ी धूल,
उतरने लगी 
यादों की परत दर परत,
कितने हो गए हैं दूर 
हम अपने ही अतीत से.

रसोई में
टूटे चूल्हे की ईटें देख कर
बहुत कुछ टूट गया
अन्दर से.
कहाँ है वह माँ
जो खिलाती चूल्हे पर सिकी
गर्म गर्म रोटी,
और कभी सब्जी 
इतनी स्वादिष्ट होती
कि शायद ही बच पाती,
और माँ 
आँखों में गहन संतुष्टि लिये
बची हुयी रोटी
अचार से खा लेती.

अपने अपने सपनों को 
पूरे करने की चाह में,
भूल गये उन सपनों को
जो कभी माँ ने देखे थे,
और वे चली गयीं
दुनियां से,
उदास आँखों से 
ताकते
सूने घर को.

षड़यंत्रों और लालच की आंधी ने 
बिखरा दिया उस आशियाँ को
और टूट गयी वह माँ
और उसके वह सपने.
आज मैं खड़ा हूँ उस ज़मीन पर
जिस पर मेरा कोई अधिकार नहीं,
पर नहीं छीन सकता कोई
उन यादों की धूल को
जो बिखरी है 
मेरे चारों ओर.

माँ की याद 
और आशीर्वाद का साया
अब भी है मेरे साथ.
नहीं है कोई अर्थ
आने का फिर इस गली में
अज़नबी बनने को.

...© कैलाश शर्मा 

22 comments:

  1. पुरानीं स्मृतियों मां माँ।माँ का आशीर्वाद तो हमेंशा साथ रहता है।माँ के लिये लिखी गयी कविता की जितनी भी तारीफ़ की जाय,कम है।अति सुन्दर शर्मा जी।

    ReplyDelete
  2. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति ।

    ReplyDelete
  3. अत्यंत भावपूर्ण एवं हृदयस्पर्शी ! मातृृदिवस की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  4. बहुत सुंदर और भावपूर्ण रचना.

    ReplyDelete
  5. समय के साथ साथ चलते हुए हम पीछे इतना कुछ छोड़ चले आते हैं कि अगर उन पन्नो को पलट कर देखें तो आँखों के सामने एक तस्वीर , एक फिल्म सी चलने लगती है और खट्टी मीठी यादों की ये फिल्म आँखों में आंसू दे जाती है ! आपकी रचना को पढ़ते हुए माँ याद आ गयी ! हालाँकि सर पर माँ बाप का हाथ है अभी लेकिन दूर हैं ! बेहतरीन रचना लिखी है आपने !

    ReplyDelete
    Replies
    1. सारगर्भित - टिप्पणी । सुन्दर शब्द - विन्यास ।

      Delete
  6. आपके शब्द - चित्र अद्भुत हैं । एक - एक शब्द ,रंगमंच पर उतरे अभिनेता की तरह , अपनी सम्पूर्ण - भावनाओं को पाठक के मन में पहुँचाने का दायित्व निभाने के बाद भी मंच पर ही खडा रहता है । मर्मस्पर्शी , प्रशंसनीय - प्रस्तुति ।

    ReplyDelete
  7. सुंदर, भावपूर्ण और मर्मस्पर्शी...माँ को नमन

    ReplyDelete
  8. घर का दरवाज़ा
    जहां बीता था बचपन
    खड़ा था उसी तरह
    पर ताक रहा था मुझको
    सूनी नज़रों से.
    तलाश रही थी आँखें
    इंतजार में सीढ़ियों पर बैठी बहन
    'और दरवाज़े पर खड़ी माँ को,
    लेकिन वहां था
    सिर्फ एक सूनापन.' I liked the entire lines esp. these.Touching.

    ReplyDelete
  9. आपकी इस उत्कृष्ठ कृति का उल्लेख सोमवार की आज की चर्चा, "क्यों गूगल+ पृष्ठ पर दिखे एक ही रचना कई बार (अ-३ / १९७२, चर्चामंच)" पर भी किया गया है. सूचनार्थ.
    ~ अनूषा
    http://charchamanch.blogspot.in/2015/05/blog-post.html

    ReplyDelete
  10. भावपूर्ण और हृदयस्पर्शी रचना! आँखे नम हो गयी!

    ReplyDelete
  11. सुन्दर और अत्यंत भावपूर्ण रचना ...

    ReplyDelete
  12. सुन्दर और अत्यंत भावपूर्ण रचना ...

    ReplyDelete
  13. माँ की याद
    और आशीर्वाद का साया
    अब भी है मेरे साथ.
    नहीं है कोई अर्थ
    आने का फिर इस गली में
    अज़नबी बनने को.

    जब माँ की इतनी मधुर स्मृतियाँ दिल में बसी हों तो बाहर जाने की जरूरत वाकई नहीं है...

    ReplyDelete
  14. यादें....बेहद खूबसूरत।

    ReplyDelete
  15. सच आज जो कुछ भी पीछे छूट जाता है अजनबी बन जाता है. हम लाख प्रयत्न करे हासिल कुछ नहीं होता सिर्फ मायूसी और यादों के

    ReplyDelete
  16. मार्मिक ... दिल को छूते हुए और खुद को भी अपराधबोध कराते शब्द हैं आपके ... फिर कभी कभी सोचता हूँ जीवन की रीत ऐसी ही पब गयी है शायद ...

    ReplyDelete
  17. भावपूर्ण और हृदयस्पर्शी रचना!

    ReplyDelete
  18. वक्त और नियति के आगे किसी की नहीं चलती, फिर भी अफ़सोस मन के किसी कोने में स्थाई घर बना लेता है .... भावपूर्ण रचना ...

    ReplyDelete
  19. ये अजनबी गली अपनी सी लगी
    बहुत भावुक शब्दों से युक्त सुंदर सार्थक मार्मिक सृजन।

    ReplyDelete